उत्तर प्रदेश के हाथरस में गैंगरेप की शिकार पीड़ित युवती की जान चली गई है। इस घटना को लेकर देशभर में आक्रोश है। घटना के विरोध में और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए देशभर में लोग प्रदर्शन कर रहें है। इसी बीच निर्भया की मां आशा देवी ने वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहना है कि देश में हैवानियत जैसी घटनाएं लगातार हो रही है। पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार तो करती है, लेकिन कुछ दिनों में ही केस बदल जाता है। मैं यूपी सरकार से अपील करती हुं, कि ऐसे केसों को फास्टटेक में दर्ज कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए।