Bollywood actor Sonu Sood emerged as the messiah for migrant laborers during the lockdown in the Corona era. Sonu Sood is helping every needy and poor one by one day and night, after reaching home to more than 20,000 laborers. In view of this humanity of Sonu Sood, he has been honored by the United Nation Development Program (UNDP) on the basis of humanitarianism.
बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा के तौर पर सामने आए। लगभग 20,000 से भी ज्यादा मजदूरों को घर पहुंचाने के बाद भी सोनू सूद दिन रात एक कर हर जरूरतमंद और गरीब की मदद कर रहे हैं। सोनू सूद की इसी इंसानियत को देखते हुए उन्हें यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम(UNDP) की तरफ से मानवीयता के आधार पर सम्मानित किया गया है।
#Sonusood #UNDP