मैनपुरी में पुलिस विभाग दबंगों से मिलकर पीड़ित के खेत में डलवा दी। रास्ता को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़े 7 घायल उत्तर प्रदेश सरकार भू माफियाओं के विरुद्ध एंटी भू माफिया का अभियान चलाकर सरकारी जमीन को खाली कराते हुए पीड़ितों की जमीनों को भी दबंगों की चुंगल से मुक्त करा कर न्याय दिलाने का काम कर रही है तो वहीं सिविल जज न्यायालय की स्टे होने के बावजूद भी राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन रईस दबंगों से मिलकर पीड़ितों की जमीन पर कब्जा कराने से बाज नहीं आ रहे हैं। जमीन को मुक्त कराने के लिए पीड़ित ने कई बार जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक मैनपुरी को कई बार शिकायत ही पत्र देने के बावजूद भी पीड़ित की जमीन पर कब्जा कराने से नहीं चूके। जिसके चलते दो पक्ष आपस में भिड़ गए।