आगरा। थाना लोहा मंडी के तेलीपाड़ा में पीर बहादुरी मस्जिद के पास एक घर में अजगर निकले से फैली सनसनी। जब घर के लोगों ने हल्ला मचाया तो अजगर सांप नगर निगम की गाड़ी में जा घुसा। सूचना मिलने पर आलमगंज चौकी पर तैनात चीता के सिपाही अजय यादव ने बड़ी बहादुरी के साथ अजगर सांप को बोरे में पकड़ लिया। थाना लोहामंडी के आलमगंज चौकी पर तैनात सिपाही अजय यादव ने मिसाल कायम की।