लखीमपुर खीरी। पूर्व विधायक निरवेंद्र कुमार मिश्रा की मौत के मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी न होने और आरोपी सीओ पर कार्रवाई न होने से लोगों में पुलिस-प्रशासन के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुलूस की शक्ल में गांव त्रिकोलिया से पलिया पहुंचे। यहां कई जगह सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। बाद में राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। छह सितंबर को निघासन से तीन बार विधायक रह चुके निरवेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना की जमीन के विवाद में मौत हो गई थी। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने पर पूर्व विधायक के पुत्र संजीव मिश्रा ने ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन शुरू किया, जो 16 दिनों तक चला और गुरुवार से यह क्रमिक भूख हड़ताल में बदल गया। मंगलवार को पूर्व विधायक के आवास पर सुबह से ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सुबह 11: 30 बजे ग्रामीणों ने पलिया की ओर कूच किया। बाइक व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से ग्रामीण दुधवा तिराहे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। इसके बाद सभी लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और पास में ही सड़क जाम कर नारेबाजी की।