DC vs SRH, IPL 2020 : Rashid Khan removes Shreyas Iyer in his first over

Views 1

Rashid Khan comes into attack and does what he does best, gets a wicket for SRH. Iyer had missed the first one from him, tried to take charge on the next but ends up giving a catch to Samad. He departs for 17. Iyer wasn't in his zone tonight. Wanted to slice it over extra cover, the bat face turned in his hands at the point of contact and as a result of which, he skies it to deep cover. Samad runs in, doesn't panic and grabs it.

राशिद खान का जलवा आखिरकार देखने को मिल ही गया. आते ही राशिद खान ने दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर को चलता कर दिया. राशिद खान की फिरकी में श्रेयस अय्यर फंस गए. राशिद खान ने ऐसी गेंद फेंकी कि श्रेयस अय्यर को लालच आ गया. और जोर दार शॉट लगाने के चक्कर में कैच आउट हो गया. इस तरह हैदराबाद की टीम को दूसरी सफलता श्रेयस अय्यर के रूप में मिली. आपको बता दें, पारी के आठवें ओवर में राशिद खान को गेंदबाजी के लिए बुलाया गया था. इससे पहले पावरप्ले में दिल्ली कैपिटल्स के मात्र एक विकेट गिरे थे. अब मध्य के ओवरों में विकेट लेने की जिम्मेदारी राशिद खान पर आ पड़ी.

#IPL2020 #RashidKhan #DCvsSRH

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS