भोंगाव।हाथरस में निर्भया के साथ हुई जघन्य घटना जिसमें पीड़िता के साथ गैंगरेप और मारपीट की वारदात के बाद अस्पताल में मृत्यु हो गाई। पीड़िता की मौत के बाद सम्पूर्ण प्रदेश में विरोध की लहर दौड़ गयी , इसी श्रृंखला में नगर भोगांव के युवाओं ने पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला। समाजवादी पार्टी नगर भोगांव ने हरिओम यादव के नेतृत्व में कैंडल मार्च नगर की मुख्य सड़क से चौराहे तक निकाला।। इस अवसर पर लालू यादव, ऋषि यादव, रोहित गोविंदपुर, नन्द किशोर शाक्य, ऋषभ यादव, अजित पाल, महादीप शाक्य, भानु यादव, कश्यप चौधरी, सनी ,राहुल प्रधान, उपेंद्र यादव, प्रांशु, आशू यादव, देवेंद्र कश्यप, कन्हैया शाक्य, प्रवीण, विकास शाक्य, भविष्य ,सिद्धू, प्रवीण, अंकित मौजेपुर, धीरज कुमार, रंजीत कुमार, हरगोविंद, गुल मुहम्मद, शंकर,प्रवीण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।