असदुद्दीन ओवैसी ने बाबरी मस्जिद केस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस दिन को अदालत की तारीख का काला दिन बताया है। ओवैसी ने कोर्ट के इस फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि क्या जादू से मस्जिद को गिराया गया।
#BabriMasjid #BabriMasjidVerdict #BabriMasjidDemolition