IPL 2020: Kagiso Rabada to Mohammed Shami, 5 Top bowlers of this season so far | Oneindia Sports

Views 178

Jonny Bairstow struck a half century and Rashid Khan plucked 3-14 against Delhi Capitals on Tuesday to give Sunrisers Hyderabad (SRH) their first victory in the Indian Premier League. Bairstow made 53 off 48 balls on a slow wicket at Sheikh Zayed Stadium as Hyderabad scored 162-4 after Delhi captain Shreyas Iyer won the toss and opted to field.

आईपीएल 2020 का 11वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला गया। हैदराबाद ने 15 रन से मैच जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 4 विकेट खोकर 162 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए, दिल्ली 7 विकेट खोकर 147 रन ही बना सकी और 15 रन से मैच हार गई। वैसे अभी तक खेले गए 11 मैचों में हमे ज्यादातर बल्लेबाज़ों का ही जलवा देखने को दिखा है। दनदना रन बरसने के बाद भी गेंदबाजों ने अपनी छाप छोड़ी है। बता दें, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाले गेंदबाज़ को पर्पल कैप दिया जाता है। इस वीडियो में मैं आपको अभी तक खेले 11 मुकाबलों के बाद पर्पल कैप की रेस में कौन कौन से गेंदबाज़ हैं उनके बारे में बताने जा रहा हूं।

#IPL2020 #DCvsSRH #KagisoRabada

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS