उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड में दोषियों को सजा दिलाने के लिए हर कोई मांग कर रहा है वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने सरकार से दोषियों को खिलाफ फांसी की सजा की मांग की और सरकार पर भी जमकर निशाना साधा। जनपद इटावा में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हाथरस में घटी घटना पर योगी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि इस सरकार में लगातार महिलाएं और युक्तियां सुरक्षित नहीं है। जबकि सरकार एंटी रोमियो अभियान चला रही है लेकिन इस अभियान का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा। उत्तर प्रदेश में जंगलराज जैसे हालात बनते जा रहे हैं। प्रदेश में कानून व्यवस्था के साथ-साथ महिलाओं की सुरक्षा का भी खतरा बनता जा रहा है। इस सरकार ने किसानों को सड़क पर लाने का इरादा बना लिया है। मुख्यमंत्री जनता से झूठे वादे करते हैं और जो वादे करते हैं उन बातों को कभी पूरा नहीं करते हैं। वही हाथरस कांड पर उन्होंने कहा आरोपियों के खिलाफ 8 दिन बाद मुकदमा दर्ज हुआ।