भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने लगाए सरकार विरोधी नारे और दिया ज्ञापन
#lockdown #bhim army #karyakarta #sarkar virodhi nare #gyapan
उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में दबंगो द्वारा दलित युवती से सामुहिक गेगरेंप की पीडिता की मौत को लेकर भीम आर्मी कार्यकर्ताओ जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेडी रविदास आश्रम में किया पंचायत का आयोजन जिसमे पीडिता युवती के परिवार को 50 लाख का मुआवजे सहित सरकारी नोकरी देने की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम ईओ प्रतिनिधी कार्यालय बाबु संजीव शील को दिया। भीम आर्मी एकता मिशन के कार्यकर्ताओ ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में भाजपा शासित सरकार ने तानाशाही करते हुए पीडिता के परिवार को बेटी का अन्तिम संस्कार करने तक का मोका नही दिया। पंचायत को संबोधित करते हुए भीम आर्मी जिला अध्यक्ष टीकम बोध ने कहा कि प्रदेश सरकार में दबे कुचले लोगो का योजना के तहत शोषण किया जा रहा है। हिंदु,जाति धर्म के नाम पर प्रदेश मे मौजूदा सरकार दगें कराने में लगी है । बहन मनीषा की बेहरमी से हत्या की गयी है यह आतंक नही तो ओर क्या है। गांव पचेंडा व मोरना में बदमाशो का जंगलराज कामय है, जिससे दो परिवार घर से बेघर हो गये है। भीम आर्मी कार्यकर्ताओ ने रविदास आश्रम से नगर पंचायत कार्यलय तक सरकार के विरोधी जमकर नारेबाजी करते हुए हाथरस हत्याकाण्ड के बेहरम हत्या आरोपियो को फांसी दिये जाने की मांग की।