Shubman Gill has to depart for 47. It was a good knock from the young opener but he should have knocked it around, especially when KKR had lost Nitish Rana recently. It's going to be tough for KKR as they have lost 2 big wickets in quick succession.Another top-edge and another one ballooned into the night sky but this time Jofra Archer takes a comfortable catch.
शुभमन गिल और सुनील नरेन की जोड़ी ने कोलकाता के लिए पारी की शुरुआत की है। 4 ओवर में 25 रन जोड़ने के बाद पांचवें ओवर में सुनील नरेन को जयदेव उनादकट ने बोल्ड कर वापस भेजा। पिछले मैच में बल्ले से कमाल दिखाने वाले राहुल तेवतिया ने नितीश राणा को 22 रन के स्कोर पर रियान पराग के हाथों कैच करवाया।जोफ्रा आर्चर ने कोलकाता का सबसे बड़ा झटका दिया। 47 रन पर खेल रहे शुभमन गिल को उन्होंने अपनी ही गेंद पर रफ्तार से चकमा देकर कैच आउट कर वापस भेजा।
#RRvsKKR #ShubmanGill #JofraArcher