KKR vs RR,IPL 2020 :Jos Buttler stuns everyone with his unique shot off Pat Cummins | वनइंडिया हिंदी

Views 1

Jos Buttler decides that Cummins has to be thrown off his length and premediates the paddle scoop. Watches this onto the bat till the very end and it goes all the way over the fine leg fence. Super shot!Rajasthan Royals (RR) need to chase 175 to win their third match of the campaign on the trot after Kolkata Knight Riders (KKR) posted 174/6 at the end of their innings at the Dubai International Stadium on Wednesday.

जोस बटलर अपने अजीबोगरीब शॉट्स के लिए जाने जाते हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए तो मशहूर ही हैं. उससे इनकार नहीं किया जा सकता है. पर मैच के दौरान कई बार जोस बटलर अपने 360 डिग्री शॉट्स से सभी को हैरान कर देते हैं. बटलर का बल्ला जब बोलता है तो देखने का मजा और बढ़ जाता है. पर कोलकाता के खिलाफ वो रिदम में आ ही रहे थे कि आउट हो गए. पर अपनी इस पारी के दौरान जो उन्होंने एक छक्का लगाया. वो मजेदार था. दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने पैट कमिंस को ये छक्का लगाया था. केकेआर के सबसे बढ़िया गेंदबाज को उन्होंने पैडल स्वीप के जरिये छक्का लगाया.

#IPL2020 #JosButtler #RRvsKKR

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS