बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि उसके पड़ोसी ने उसे नशीला पदार्थ सुंघाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। वारदात के बाद पीड़िता के परिजनों ने ककोड़ थाने में आरोपी शख्स को नामजद करते हुए तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हालांकि, देर रात पुलिस ने आरोपी शख्स रिजवान को गिरफ्तार कर लिया है।