दलित की सड़क वाली जमीन पर पुलिस चौकी बनाने के मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया है। इस मामले में पीड़ित परिवार कोर्ट से स्टे लेकर आया गया था। पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि घर के अंदर घुस कर तोड़फोड़ की। बहू और उन्हें मारा पीटा और अश्लील हरकतें की। क्षेत्राधिकारी सफीपुर ने कहा चौकी निर्माण को लेकर कुछ लोगों द्वारा आपत्ति की जा रही थी। इस संबंध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसकी नोटिस लेकर गए। दरोगा के साथ हाथापाई और मारपीट की गई। सीओ द्वारा दी गई बाइट में पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई का कोई उल्लेख नहीं है।