Smriti Mandhana, speaking to India Today, admitted being a huge fan of Samson, so much so that his power-hitting has made her a supporter of the Rajasthan this season.“The way young guys are batting is very inspirational to see. I think Sanju Samson, the way he is batting I have just become a huge fan of him. I have started supporting RR because of him. The way he is batting is crazy, next-level batting. I am thinking to learn from everyone who is batting and bowling well,” she told India Today.
आईपीएल 2020 में संजू सैमसन का प्रचंड फॉर्म जारी है. लगातार दो मुकाबलों में संजू सैमसन ने टीम के लिए पचासा जड़ दिया. इस दौरान उन्होंने कुल 16 छक्के मारे. अपनी बल्लेबाजी से संजू सैमसन ने सभी को प्रभावित किया है. हर कोई संजू सैमसन की तारीफ कर रहा है. इसमें भारत की महिला ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना का नाम भी शामिल है. स्मृति मंधाना न सिर्फ संजू सैमसन की बल्लेबाजी पर फ़िदा हो गयी. बल्कि राजस्थान रॉयल्स की सपोर्टर भी बन गयी है. इस बात को खुद स्मृति मंधाना ने कुबूला है.
#SanjuSamson #SmritiMandhana #IPL2020