The Kejriwal government has taken a big decision to stop burning the Stubble in Delhi. The Delhi government will spray the slurry prepared by Pusa Institute for free to make the stubble in the farmers' fields. CM Arvind Kejriwal has given information about this at a press conference on Wednesday. Kejriwal said that after 15-20 days of pouring the batter, the stalks of the Stubble will melt and the compost will start to form.
केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में पराली को जलाने से रोकने के लिए एक बड़ा फैसला किया है. दिल्ली सरकार किसानों के खेतों में पराली को खाद बनाने के लिए फ्री में पूसा इंस्टिट्यूट की तरफ से बनाए गए घोल का छिड़काव करेगी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है. केजरीवाल ने कहा कि घोल डालने के 15-20 दिन बाद पराली के डंठल गल जाएंगे और खाद बनने लगेगा।
#DelhiPollution #StubbleIssue #ArvindKejriwal