Top scientists backed by the ruling Communist Party of China are working on a plan to drain the Yarlung Tsangpo (Brahmaputra) river near the Indian border and divert the water through a 1,000-km tunnel, the world’s longest, to arid Xinjiang. The Tsangpo flows into India through Arunachal Pradesh as the Siang before becoming the Brahmaputra in Assam – the source of life and livelihood for millions in the country’s northeast.
सिंधु और ब्रह्मपुत्र दोनों ही विशाल नदियां तिब्बत से शुरू होती हैं। ये सिंधु नदी पश्चिमोत्तर भारत से होकर पाकिस्तान के रास्ते अरब सागर में गिरती है। फिर ब्रह्मपुत्र नदी पूर्वोत्तर भारत के रास्ते बांग्लादेश में जाती है। ये दोनों ही नदियां दुनिया की सबसे विशाल नदियों में शुमार हैं। ऐसे में चीन बीते कई सालों से ब्रह्मपुत्र नदी की दिशा को बदलने की कोशिशों में लगा हुआ है। चीन ब्रह्मपुत्र नदी को यारलुंग जांगबो कहते है जो भूटान, अरुणाचल प्रदेश से होकर बहती है। ब्रह्मपुत्र और सिंधु दोनों ही नदियां चीन के शिंजियांग इलाके से निकलती हैं। सिंधु नदी लद्दाख के रास्ते पाकिस्तान में जाती है।
#IndiaChinaTension #XinjiangTunnel #OneindiaHindi