टप्पेबाजी कर भाग रहे शातिर दो टप्पेबाजों को पब्लिक ने रंगे हाथों दबोचा और की अच्छी तरह खातिरदारी

Patrika 2020-10-01

Views 2

कस्बे की पॉश इलाके में एक्टिवा जी की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दूसरा त्राटक के वादों को वहां मौजूद पब्लिक ने दबोच लिया और उनकी अच्छी तरह खातिरदारी कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन हद तो तब हो गई जब पब्लिक की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस में से एक पुलिसकर्मी का रिश्तेदार एक टप्पे बाज निकला। जब तक कि बाजनी उक्त पुलिसकर्मी से अपनी पहचान निकाली तो वह सन्न रह गया हालांकि पब्लिक के बीच से दोनों ही टपके बाजों को पकड़कर पुलिस कोतवाली ले आई और खातिरदारी कर दोनों कोई हवालात में बंद कर दिया।
चपटी भाजी की ताजी घटना विगत देर शाम कोतवाली तालबेहट के स्थानीय कस्बा स्थित पेट्रोल पंप के पास की है।
मिली जानकारी के मुताबिक तालबेहट के स्थानीय कस्बा स्थित पूराकला रोड पर बसे अंजनी नगर निवासी टप्पेबाज अरबाज पुत्र सलीम और मौनू खंगार दोनों ही शातिर किस्म के टप्पेबाज हैं जो अक्सर कस्बे में टप्पे बाजी की घटनाओं को अंजाम देते हैं । विगत देर शाम लगभग 8 बजे कस्बे के पॉश इलाके पेट्रोल पंप के पास कस्बे के एक निवासी राहगीर के साथ टप्पेबाजी कर उसका मोबाइल और पैसे छीनकर भागने लगे। जैसे ही राहगीर ने शोर मचाना शुरू किया तो वहां पर मौजूद पब्लिक ने दोनों ही टप्पेबाजों का पीछा करना शुरू किया । तब दोनों ही टप्पेबाज एक-एक करके भागते हुए मौका पाकर रागनी प्रेस के सामने के मकान में चोर चौथी मंजिल में छुप गया वहीं दूसरा चोर मोनू खंगार पेट्रोल पम्प के पीछे छुप गया।
हालांकि पीछा कर रही पब्लिक ने दोनों ही चोरों को दबोच लिया और उनकी अच्छी तरह खातिरदारी की। जिसके बाद पब्लिक में से मौजूद किसी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को इस घटना की सूचना दी। पब्लिक की सूचना पर कोतवाली तालबेहट में तैनात कस्वाइंचार्ज अब्दुल नईम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पब्लिक द्वारा पकड़े गए दोनों ही टप्पेबाजों को अपने कब्जे में ले लिया। तभी एक टप्पेबाज अरबाज पुत्र सलीम ने अब्दुल नईम से अपनी जाति का हवाला देते हुए पहचान निकाली और पब्लिक के सामने ही कस्वा इंचार्ज से बोला कि भाई जान आप इरफान भाई के साथ अक्सर हमारे घर आते हैं...इसके बाद कस्बा इंचार्ज ने कड़ी नाराजगी जताते हुए चोरों को जमकर लताड़ लगाई और पकड़कर कोतवाली ले गए जहां उनकी अच्छी तरह खातिरदारी कर हवालात में बंद कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS