समाजवादी पार्टी ने चलाया युवा संवाद और सदस्यता अभियान
#lockdwn #samajwadiparty #yuva samvad #sadasyata #abhiyan
यूपी के हमीरपुर जिले के कुरारा कस्बे में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने युवा संवाद और सदस्यता कार्यक्रम की शुरुआत की,जिसमें 113 युवाओं को सदस्यता दिलाई गई और उनको माला पहनाकर उनका स्वागत किया वहीं युवा संवाद कार्यक्रम में सपाइयों ने नए शामिल हुए युवाओं के विचार लिए वहीं सपाइयों ने बेरोजगारी और अपराध के मुद्दों पर सरकार को जमकर घेरा l युवजन सभा जिलाध्यक्ष संजय विश्वकर्मा ने युवाओं को जगाते हुए 2022 में प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की बात रखी l