कृषि बिल के विरोध में रालोद करेगा बड़ा प्रदर्शन
#lockdown #krishi bill #ralod karegi #pardarshan
केंद्र सरकार द्वारा लाये गये 3 कृषि बिलों और किसान समस्याओं और रालोद नेताओ पर प्रदर्शन करने पर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कराने को लेकर रालोद बड़े प्रदर्शन की तैयारी में जुट गया है कार्यक्रम की जानकारी देते हुए रालोद नेताओ ने पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि रालोद 8 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगा इस बार के प्रदर्शन से प्रशासन को जिले में रालोद की ताकत का अहसास हो जाएगा। गुरुवार को सरकुलर रोड स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजित राठी ने कहा कि केंद्र सरकार के किसान विरोधी अध्यादेशों के कारण स्थिति संकट में हो चली है। ऐसा लग रहा है कि सरकार किसानों को मजदूर बनाना चाहती है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. अजित सिंह एवं जयंत चौधरी के आह्वान पर रालोद तीनों कृषि बिलों का पूरे उत्तर प्रदेश में जमकर विरोध कर रहा है।