हाथरस कांड : इस वजह से पीड़िता की गयी थी जान
#lockdown hathras kand #pidita ki jaan #is wajah se gyi
हाथरस । चंदपा कोतवाली इलाके के एक गांव में एक युवती दरिंदगी का शिकार हुई थी। उपचार के दौरान पीड़िता की मौत हो गई। इस परिवार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों में से एक दारोगा और दो कांस्टेबल कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में तीनों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट किया गया। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पीड़िता के घर काफी लोगों का आना जाना है जिनके संपर्क में आने से तीन पुलिस कर्मी संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि दो महिला कांस्टेबल ने भी कोरोना संक्रमण से ग्रसित पायी गयी है। उन्हें भी परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि पीड़िता की गर्दन पर चोट लगी थी उनके कारण पीड़िता की मौत हुई है ।