इटावा जनपद के फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अरावली नहर में एक महिला की लाश मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था। इस मामले के बारे में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि 30 सितंबर को महिला के परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद से महिला लापता थी और महिला के लापता होने की सूचना थाने में दर्ज कराई गई थी। वहीं पुलिस लगातार महिला की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि महिला का शव नहर में पड़ा हुआ है। वहीं पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी।