Senior Congress leader and Rajya Sabha MP Ahmed Patel has been found infected with the corona virus. This information is given by tweeting in Patel. Patel has appealed to the people recently in his tweet to take precautions. Patel wrote that- I have been found infected with Covid-19, I appeal that all those who have come in contact with me recently become self-isolates.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद अहमद पटेल कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पटेल मे ट्वीट कर ये जानकारी दी है. पटेल ने ट्वीट में हाल ही में अपने संपर्क में आए लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है. पटेल ने लिखा कि- मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं, मैं अपील करता हूं कि जो लोग भी हाल में मेरे संपर्क में आए हैं वो सेल्फ आईसोलेट हो जाएं.
#CoronavirusIndiaUpdate #Congress #AhmedPatel