कांधला। राशन कार्डो में भारी अनियमितता के चलते ग्रामीण ने उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीण ने गांव के सभी राशन कार्डों के सत्यापन की मांग की है।विकास खण्ड के अन्तर्गत पडने वाले गांव डुढार निवसी यशपाल ने मुख्यमंत्री पोर्टल के साथ - साथ, जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी, खादय एवं रसद विभाग को भेजे गए पत्र में शिकायत की है। शिकायत कर्ता के अनुसार गांव में स्थित राशन डीलर विजयपाल दुकान नंबर 20741178 के राशन कार्डों के सत्यापन व जांच की मांग प्रार्थी के द्वारा 03 मार्च 20 को एक शिकायती पत्र देकर की थी। शिकायत कर्ता ने राशन डीलर की दुकान पर अन्तयोदय तथा पात्र गृहस्थी के कार्डों में भारी अनियमित्ताएं होने का आरोप लगाया है। आरोप है कि सरकारी नौकरी वालों के नाम, मृत व्यक्तियों के नाम, जिन लडकियों की शादी हो चुकी है उनके नाम, चैपहिये वाहन स्वामी आदि के राशन कार्ड बने हुए है। जबकि पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड नही बन पा रहे है।