Gandhi Jayanti 2020: बत्ती गुल में देखिए क्या गांधीजी के आदर्शों को गलत समझा गया?

Bulletin 2020-10-02

Views 66

गांधीजी के बारे में हम बचपन से पढ़ते आ रहे। गांधीजी ने हमेशा अहिंसा के रास्ते पर चलने की सलाह दी। क्या फिर भी हम उनके आदर्शो को ठीक तरीके से समझ नहीं पाए है। गांधीजी के आदर्शों को हमने अब तक किताबों में पढ़ा, टीवी पर देखा और दूसरों से सुना था, लेकिन कभी उन पर पूरी रीति से अमल नहीं किया। आज गांधीजी की पुण्यतिथि पर वक्त है, उन आदर्शों को एक बार पुन: स्मरण करने का और उन्हें पूर्णत: अपनाने का ताकि जिस भारत देश का उन्होंने सपना संजोया था उसे हम पूरा कर सकें और वही होगी हमारी ओर से बापू को सच्ची श्रद्धांजली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS