KXIP vs MI, IPL 2020: KXIP Captain KL Rahul completes fastest 500 runs against MI. A power-packed performance from sloggers Hardik Pandya and Kieron Pollard was followed by a disciplined effort from the bowlers as Mumbai Indians notched up a comfortable 48-run win against Kings XI Punjab in Abu Dhabi.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 13वां मैच आज अबु धाबी के मैदान पर मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जा रहा है। अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 191 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
#KLRahul #IPL2020 #MIvsKXIP