क्या सुशांत की मौत का ड्रग्स माफिया से कनेक्शन है? क्या सीबीआई का मिल गया है अहम सुराग? सुशांत के दोस्त का क्या है बड़ा खुलासा? इस मुद्दे पर शिवसेना समर्थक किशोर तिवारी ने कहा, 45 दिन में सीबीआई को जो तथ्य मिले, वही तथ्य मुंबई पुलिस को मिले थे. किसी की आत्महत्या को हत्या बताने के लिए आप टीवी डिबेट कर सकते हैं, कोर्ट में प्रूफ नहीं कर सकते हैं. एनसीबी को कुछ मिला नहीं है. सीबीआई को कुछ मिला नहीं है. आपको ये बता दें कि हमने जो इन्क्वाइरी की सीबीआई उसके एक भी इंच आगे नहीं बढ़ी.
#SushantSinghRajputCase #DeshKiBahas