One more blast in Bihar assembly election. While on the one hand no solution has been found for the Grand Alliance and the NDA's quarrel, on the other hand, Mystery Girl Pushpam Priya Chaudhary has shocked everyone by entering. Plurals party president and party's chief ministerial candidate Pushpam Priya Chaudhary, who was in the fray for the chief ministerial contender, will contest from the Bankipur assembly in Patna. She announced on Thursday that she will contest from two assembly constituencies, one in Magadh and the other in Mithila.
बिहार विधानसभा चुनाव में एक और धमाका. जहां एक ओर महागठबंधन और एनडीए की तकरार का कोई हल अभी तक नहीं निकला है, वहीं दूसरी और मिस्ट्री गर्ल पुष्पम प्रिया चौधरी ने एंट्री मार सबको चौंका दिया है. मुख्यमंत्री पद की दावेदार के लिए चर्चे में रही प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट और पार्टी की मुख्यमंत्री उम्मीदवार पुष्पम प्रिया चौधरी पटना के बांकीपुर विधानसभा से चुनाव लडेंगी. उन्होंने गुरुवार को घोषणा कि है कि वह दो विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ेंगी, जिसमें एक क्षेत्र मगध और दूसरा मिथिला होगा.
#BiharElection2020 #PushpamPriya #PluralsParty