मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है जहां पीड़ित द्वारा शिकायत की गई थी, उसे इन्वेस्ट करने के नाम पर छप्पन लाख रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में जांच में पाया कि फर्जी गुड विल और वेयर एडवाइजरी कंपनी खोलकर दुगना इमेज के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम दिया। जिस पर पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध का तीन आरोपी विनायक, सौरभ और मयूर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। वहीं गिरोह के मुख्य सरगना महिला मौके से फरार हो गई, जिसकी तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस द्वारा और भी लोगों की शिकायत इस इंवेश कराने वाली फर्जी कंपनी के नाम से आई है, जिसके तहत आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।