सोनभद्र में आपने शोले फिल्म में वीरु के रोल में धर्मेंद्र को अपनी प्रेमिका के लिए पानी की टंकी पर चढ़कर हंगामा करने का दृश्य तो देखा ही होगा। ऐसा ही कुछ नजारा आज सोनभद्र में दिखाई दिया जब एक सिरफिरा आशिक अपनी प्रेमिका के लिए शक्तिनगर थाना क्षेत्र में कोल प्लांट में सैकड़ों मीटर ऊंचाई पर चढ़ गया। युवक सैकड़ों मीटर ऊंचाई पर चढ़कर अपनी प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ गया। युवक को सी एच पी प्लांट पर चढ़ा देखकर स्थानीय लोगों के हाथ पांव फूल गए और तुरंत उन्होंने स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को सूचना दी। मौके पर उसके परिवार के लोग भी पहुंच गए और उसे आश्वासन देकर उसे उतारने का प्रयास करने लगे। काफी मान मनौव्वल के बाद लगभग 8 घंटे बाद युवक किसी तरह सैकड़ों मीटर की ऊंचाई से नीचे उतरा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
सोनभद्र के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के राजकिशन बस्ती निवासी संजय महतो नाम का व्यक्ति युवक नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड( एनसीएल) के सैकड़ों मीटर ऊंचे कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) पर चढ़ गया। संजय महतो नाम का यह सिरफिरा युवक आज सुबह 4:00 बजे ही सीएचपी पर चढ़कर बैठ गया था और बाद में उसने सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर जमकर हंगामा काटा। युवक को सीएचपी पर चढ़ा देखकर लोगों के हाथ पांव फूल गए और लोगों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ के साथ-साथ उसके परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए लेकिन युवक खतरनाक तरीके से सैकड़ों मीटर की ऊंचाई पर चहलकदमी करने लगा और प्रेमिका को बुलाने की जिद करते हुए ऊंचाई से कूदने की लगातार धमकी दे रहा था। बाद में किसी तरह परिजनों के मान मनौव्वल और आश्वासन के बाद युवक नीचे उत्तरा इस दौरान मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
युवक के नीचे उतरते ही शक्तिनगर थाना पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की युवक संजय ने बताया कि वह एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है लेकिन युवती ने उसको धोखा दे दिया है। इसी से क्षुब्ध होकर वह आज आत्महत्या करने के इरादे से सीएचपी के सैकड़ों मीटर ऊंचे प्लांट पर चढ़ गया था। युवक के नीचे आने के बाद पुलिस के साथ-साथ उसके परिजनों ने भी राहत की सांस ली। है हालांकि इस दौरान उसकी प्रेमिका पूरा तमाशा खत्म होने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची।
संजय की मां का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि यह सब किसी लड़की के कारण हो रहा है अगर उसे इस बात की जानकारी होती तो वह किसी न किसी तरह घर में रोककर अपने लड़के को रखती हालांकि संजय की मां की बलवंती ने यह भी बताया कि लगभग 12:30 बजे वह नीचे उतरा जिसके बाद पुलिस उसको पकड़ कर शक्ति नगर थाने ले गई।