Two women leaders of the Trinamool Congress (TMC) on Saturday lodged a complaint against Hathras SDM Prem Prakash Meena for allegedly pushing them and behaving indecently during a scuffle that broke out yesterday at Hathras border in Uttar Pradesh. A TMC delegation, comprising MPs Derek O'Brien and Pratima Mondal, and former MP Mamata Thakur, was roughed up by UP Police yesterday when they tried to enter Hathras to meet the family of a 20-year-old gang-rape victim.
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या को लेकर देशभर में गुस्सा बना हुआ है। विपक्षी दल इस मामले को लेकर लगातार राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और तृणमूल कांग्रेस समेत अन्य दल भी सरकार पर हमलावर हैं। पिछले कुछ दिनों से अलग-अलग पार्टियों के नेता हाथरस पीड़ित परिवार से मिलने जाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रास्ते में ही रोक दे रही है। उधर, TMC नेता ममता ठाकुर ने आरोप लगाया, महिला पुलिसकर्मियों ने हमारे ब्लाउज खींचे और हमारी सांसद प्रतिमा मंडल पर लाठीचार्ज किया।
#Hathras #tmcmp #sdm #tmcmppratimamondal #DerekOBrien