केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिया यह बयान

Patrika 2020-10-03

Views 15

देश में जवान व किसानों के हाथों को मजबूत करना विरोधी पार्टियों को रास नहीं आ रहा है।जिसके चलते किसान बिल पर भ्रामक प्रचार करके गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। यह कार्य वही लोग कर रहे हैं जो संविधान व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर विश्वास नहीं करते हैं। किसानों के आत्मनिर्भर बनने से ही देश आत्मनिर्भर बनेगा। हाथरस की घटना में रात में पुलिस द्वारा दलित बेटी के अंतिम संस्कार को दुखद बताया। यह विचार केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने शुक्रवार को डॉ कलाम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने कांग्रेस के कार्यकाल में किसान बिल को लेकर रिपोर्ट सौंपी थी तब सपा इसको लागू करने की कांग्रेस से मांग कर रही थी। मगर आज वहीं इसके विरोध में लगी हुई है। किसान बिल से देश का किसान आत्मनिर्भर बनेगा जिससे देश भी आत्मनिर्भर बन सकेगा। जो लोग किसान बिल का विरोध कर रहे हैं। वह संविधान व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट पर विश्वास नहीं करने वाले हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार देश की सीमाओं में तैनात जवानों के हाथ मजबूत करने के लिए राफेल की खरीद की तो किसानों के हाथ मजबूत करने के लिए किसान बिल लाया गया जिससे किसान। समूह के रूप में खेती करने के बाद अपनी उपज का मूल्य स्वयं निर्धारित कर मंडियों में ले जाकर बेच सकेगा। इससे बिचौलियों का काम खत्म हो जाएगा। हाथरस घटना पर साध्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने एसआईटी का गठन किया है। रात में पुलिस द्वारा अंतिम संस्कार किए जाने को दुखद बताया। सदर विधायक युवराज सिंह, चेयरमैन, कुलदीप निषाद, जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर त्रिपाठी मौजूद रहे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS