झांसी के मोंठ थाना क्षेत्र के जौरा गांव में दो युवकों को चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने हाथ बांधकर दी सजा, दोनों के एक दूसरे से हाथ बांधकर दी तालिबानी सजा, बेल्टों से जमकर की जा रही युवकों की पिटाई। पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा कि ग्रामीण कानून को हाथ में लेकर दो युवकों को बेल्टों से पीटते हुए नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो एक महीना पुराना बताया जा रहा है, आपको बता दें कि हाथ में कानून लेने का काम इन ग्रामीणों ने किया है। वहीं दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था, जिसके बाद पुलिस ने एक युवक के पास से तमंचा, जबकि दूसरे के पास से छुरी बरामद होने के आरोप में दोनों को जेल भेजा था। साहब अब सवाल यह है कि हो सकता है कि दोनों युवकों के पास तमंचे छुरी जैसे हथियार बरामद हुए हो और वह सजा के पात्र हैं, लेकिन साहब जरा यह भी बताइए ग्रामीणों ने जो कानून को हाथ में लेकर कानून की धज्जियां उङाई है। उन पर आपने क्या कार्रवाई की, या फिर आज भी आरोपियों को खुलेआम तालिबानी सजा देने का भूत ग्रामीणों पर सवार है, और स्थानीय पुलिस प्रशासन मौन है।