After the death of the Hathras gang-rape victim, there has been a political fire, in the meantime, the victim's brother has alleged that his phone is being tapped. The victim's brother has said that whenever someone talks to the media at his house, the District Magistrate Praveen Kumar gets the news. Meanwhile, a news channel has also claimed that the alleged audio of a conversation between a woman journalist and the victim's brother has gone viral.
हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. पीड़िता के गांव में किसी के आने जाने पर रोक है. पुलिस ने पूरा गांव अभेद्य किले में तब्दील कर दिया है. मीडिया से बातचीत में पीड़िता के परिवार ने की बड़े खुलासे किए हैं. पीड़िता के भाई ने आरोप लगाया है कि उनका फोन टेप किया जा रहा है। पीड़िता के भाई ने कहा है कि उनके घर जब भी कोई मीडिया वालों से बात करता है तो जिलाधिकारी प्रवीण कुमार को खबर हो जाती है। इसी बीच एक न्यूज चैनले ने भी दावा किया है कि उनकी एक महिला पत्रकार और पीड़िता के भाई के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो गया है।
#HathrasCase #PriyankaGandhi #CMYogiAdityanath