बापू की खादी के बारे चिकित्सकों ने दी ये राय, जानकर हो जाएंगे हैरान
#lockdown #khadi #rai jankar #aap bhi honge hairan
मेरठ। महात्मा गांधी ने जिस स्वदेश की परिकल्पना पर खादी का अविष्कार किया था। बापू की वहीं खादी आज युवाओं की पसंद बन रही है। जो खादी कभी बुजुर्ग और नेताओं की पहचान बनी हुई थी वह खादी आज युवाओं के बीच अपनी पहचान मजबूती से बना चुकी है। इस खादी को लेकर अब चिकित्सकों ने मोहर लगा दी है। गांधी आश्रम के शादी शोरूम में काम करने वाले शिवानंद राज ये बताया कि चिकित्सक भी कह चुके हैं कि खादी स्वास्थ्य और शारीर की त्वचा के लिए काफी लाभदायक है। इसको पहनने से किसी प्रकार की त्वचा की बीमारी नहीं होती और ये शरीर के लिए काफी आराम दायक भी है। शिवानंद कहते हैं कि जब उनकी उम्र करीब 15 साल की थी उस समय वे गांधी आश्रम के खादी मिशन से जुड़ गए थे।