Virat Kohli and AB de Villiers ensured that RCB don't suffer any setback after the departure of Devdutt Padikkal as Bangalore have registered their 3rd win of IPL 2020 after beating Rajasthan Royals by 8 wickets in match 15. Devdutt Padikkal and Kohli added 99 runs for the 2nd wicket to help RCB take control of the 155-run chase after Aaron Finch's early exit. Earlier, Mahipal Lomror's valuable 47 helped Rajasthan Royals set a 155-run target for Bangalore.
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 15वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए। इस तरह बैंगलोर के सामने जीत के लिए 155 रन का टारगेट है। इसके जवाब में बैंगलोर ने कप्तान विराट कोहली और ओपनर देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतक के दम पर 19.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल किया।
#RCBvsRR #MatchHighlights #ViratKohli