बलरामपुर जिले के गैसडी थाना क्षेत्र मे दलित छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार और हत्या के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव(ग्रह)अवनीश अवस्थी के साथ एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशान्त कुमार पीडित परिवार से मिलने उसके घर पहुचे। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव (ग्रह) अवनीश अवस्थी और लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार हेलीकाप्टर से भनवनियापुर मे बने हेलीपैड पर उतरे।जहाँ जिला अधिकारी करूणा करूणेश,पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने दोनो अधिकारियो की आगवानी की।हेलीकाप्टर से उतर कर शासन के दोनो अधिकारी बलात्कार पीडित परिवार से मिलने उसके घर पहुचे।इस दौरान अपर मुख्य सचिव (ग्रह) और एडीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने पीडित परिवार से मिलकर उन्हे न्याय का भरोसा दिलाया। उन्होने कहा कि शासन और प्रशासन दोनो पीडित परिवार के साथ खडा है।मामले मे संलिप्त सभी अपराधियो को सजा मिलेगी और उन्हे न्याय मिलेगा।