Clashes between BJP and Trinamool Congress workers continue in West Bengal. The latest case comes from the South 24 Parganas district of the state where Trinamool Congress workers allegedly ran and beat up BJP workers with lathi sticks in Nodakhali village. These BJP workers were holding a rally in support of the Kisan Bill and during this time they were stopped by TMC workers and then started beating after the clash
पश्चिम बंगाल में बीजेपी तथा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़पों का सिलसिला जारी है। ताजा मामला राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले से आया है जहां के नोदाखली गांव में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर लाठी डंडों से मारा। बीजेपी के ये कार्यकर्ता किसान बिल के समर्थन में एक रैली निकाल रहे थे और इसी दौरान उन्हें टीएमसी कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और फिर झड़प के बाद पिटाई शुरू कर दी
#FarmBill2020 #TMC #WestBengal