The incident of gangrape of a woman in Hathras had not been pacified yet that the incident of womanhood has come to light from Gurugram in Haryana. The accused also beaten the woman after her death. In this incident, the victim has suffered a serious head injury. The victim has been referred to Safdarjung Hospital in Delhi for treatment. The police have arrested the four accused.
हाथरस में युवती से गैंगरेप का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब हरियाणा के गुरुग्राम से महिला से हैवानियत की घटना सामने आई है। आरोपियों हैवानियत के बाद महिला को पीटा भी. इस घटना में पीड़िता को सर में गंभीर चोट आई है.पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है. पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
#HariyanaNews #GurugramPolice #GurugramCase