दो पारियों में परीक्षा का आयोजन
जयपुर में 121 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा
यूपीएससी प्रिलिम्स 2020 पेपर 1 को उम्मीदवारों ने टाइम टेकिंग माना। उनका कहना था कि यूपीएससी के पेपर हमेशा से ही अनप्रेडिक्टेबल रहते हें। संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2020 की पहली पारी की परीक्षा 11.30 बे समाप्त हुई। परीक्षा सुबह 9.30 बजे शुरू हुई थी। पेपर और परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं को लेकर परीक्षार्थियों ने मिश्रित प्रतिक्रिया दी। किसी को पेपर कठित लगा तो किसी का मानना था कि पेपर उनकी अपेक्षाओं के अनुरूप ही आया था।