किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही यह बात

Patrika 2020-10-04

Views 3

किसान चौपाल में केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कही यह बात
#kishan #kishan chaupal #mukhtar abbaz nakvi #kahi yah bat
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज रामपुर में आकर किसान चोपाल की। किसान चौपाल में नक़वी ने कहा किसान के "क" और खेती के "ख" से अनजान "कांग्रेस सिंडिकेट" बिचौलियों का बाजार बचाने को बेचैन है।
आज ग्राम धनैली उत्तरी, मिलक, रामपुर में "किसान चौपाल" के दौरान किसानों को सम्बोधित करते हुए नकवी ने कहा कि कांग्रेस एन्ड कंपनी, "झूठ के झाड़" से "सच का पहाड़" छुपाने की कोशिश कर रही है जो कभी कामयाब नहीं होगी।
नकवी ने कहा कि "बिचौलियों के चक्रव्यूह" को चकनाचूर करने और "किसानों की मेहनत" की भरपूर कीमत देने की गारंटी हैं कृषि सुधार बिल। कांग्रेस और उसके साथी दल किसान बिल पर "भय और भ्रम का भूत" खड़ा करना चाहते हैं। जब मोदी सरकार किसानों को सशक्त करने के लिए कदम उठा रही है तो कांग्रेस किसानों को ही गुमराह करने की साजिश रच रही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS