Begusarai MP and Union Minister of State Giriraj Singh, who is often in the news for controversial statements, slipped while speaking to journalists on the agricultural bill at Laheriasarai in Darbhanga and openly abused the Congress. Attacking the Congress party, it said that Congress is a party of dual character.
विवादित बयानों को लेकर अक्सर खबरों में रहने वाले बेगूसराय सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री गिरिराज सिंह की दरभंगा के लहेरियासराय में कृषि बिल पर पत्रकारों से बात करने के दौरान जुबान फिसल गई और उन्होंने खुले तौर पर कांग्रेस को गाली दे डाली. कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस दोहरी चरित्र वाली पार्टी है.
#BiharElection2020 #GirirajSingh #Congress