Delhi Capitals beat Kolkata Knight Riders by 18 runs at the Sharjah Cricket Ground to go to the top of the Indian Premier League (IPL) 2020 points table. Delhi captain Shreyas Iyer and opener Prithvi Shaw hit half-centuries while South Africa pacer Anrich Nortje picked up three wickets to guide the franchise to their third win this season. Chasing a record target of 229 was not going to be easy and Delhi bowlers kept chipping away with wickets at regular intervals to make things difficult for KKR despite some fireworks from their lower middle-order.
आईपीएल सीजन 13 के मैच नंबर 16 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आमने सामने थी, इस मैच को दिल्ली कैपिटल्स ने 18 रनों से जीत लिया। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इस सीजन का बेस्ट स्कोर यानी 228 रन खड़ा किया। दिल्ली के लिए सलामी बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ ने 66 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 88 रन बनाये। मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि छोटे मैदान पर इस तरह की पारी खेलने का यह सही समय था। श्रेयस ने जीत के बाद कहा कि वह मैदान पर इसी सोच के साथ उतरे थे।
#IPL2020 #DCvsKKR #ShreyasIyer