दिल्ली कैपिटल्स ने आज खेले गए दूसरे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 18 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाए. यह आईपीएल 2020 का सबसे बड़ा स्कोर भी है. केकेआर लाख कोशिश के बाद भी 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 210 ही बना सकी और यह मैच हार गई. हालांकि आखिर में इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने जीत की पूरी कोशिश की, लेकिन वे सफल नहीं हो सके.
#DCvsKKR #IPLLiveScore #IPLHightlights