The cases of Coronavirus are increasing continuously. Everyone is getting scared about Corona. Many Bollywood celebs have prepared themselves to save Corona. Recently, Bollywood actress Nimrat Kaur was seen wearing a mask in Pali Hill area of Bandra, Mumbai. Nimrat appeared in High Pony Tail in the gym attire.
कोरानो वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हर किसी में कोरोना को लेकर डर देखने को मिल रहा है। आम हो या फिर खास हर कोई इसकी चपेट में आता नजर आ रहा है। बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं। ऐसे में कई स्टार्स ने खुद को कोरोना के बचाने के लिए कमर कस ली है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस निमरत कौर को मास्क लगाए मुंबई के बांद्रा में पाली हिल इलाके में देखा गया। निमरत जिम अटायर में हाई पोनी टेल में नजर आई।
#Bollywood #COVID19 #NimratKaur #TigerShroff #ZayedAbbas #Masks