लापता किशोरी मामले को लेकर गांव में तनाव, परिवार से मिलने पहुंचा राजनीतिक पार्टियों का दल
#lockdown #lapata kishori #rajnitik partiya #parivar se milne pahuchi
कानपुर देहात-यूपी के जनपद कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र का गहोलिया गांव आज राजनीति का केन्द्र बन रहा। दरअसल रूरा थाना क्षेत्र के गहोलिया गांव में कल 8 दिन से गायब दलित नाबालिग किशोरी के शरीर के टुकड़े, बाल और कपड़े मिले थे। जिसके बाद पीड़ित परिवार ने परिवार के 5 लोगो सहित 7 लोगो पर गंभीर आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की थी। जिसके बाद से रूरा का यह गहोलिया गांव राजनीति का केंद्र बन गया। आज सुबह से ही गहोलिया गांव में सपा, आप और बसपा नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। वहीं सुरक्षा और गांव में फैले तनाव को देखते हुए जिले के आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। जिला प्रशासन ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया है।