इस मामले पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
#lockdown #mamla #bal sanrakshan aayog #liya sangyan
मासूम के साथ दुष्कर्म को बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान, डा. सुचिता पहुंची पीड़ित के घर
बोली डा. सुचिता चतुर्वेदी, फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमें का हो ट्रायल इसके लिए करेंगी प्रयास
पीड़ित परिवार को दिया हर संभव मदद का भरोसा, पुलिस से भी की बातचीत
जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में छह साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला
पीड़िता वाराणसी में चल रहा है उपचार, उससे भी मिलने जाएंगी डा. सुचिता
पीड़ित परिवार को रानी लक्ष्मी बाई सहायता कोष से एक लाख रूपये आर्थिक मदद
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में सात साल की मासूम के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को राज्य बाल अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की सदस्य डा. सुचिता चतुर्वेदी ने सोमवार को पीड़ित के घर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि पीड़ित बच्ची के साथ होगा और वह प्रयास करेंगी कि मुकदमें का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो। इस दौरान उन्होंने पुलिस से भी बातचीत की।