इस प्राचीन किले में अपने परिवार के साथ रहता था बाणासुर
#lockdown #prichin kila #parivar ke satha #banasur
कानपुर देहात-प्राचीनकाल के धार्मिक स्थलों व प्राचीन किलों को लेकर आज भी लोगों की तरह तरह मान्यताएं है। जहां लोग आज भी देखने के लिए जाते हैं। कानपुर देहात के अन्तर्गत रसूलाबाद क्षेत्र में ऐसा ही एक गांव नारायणपुर सोडितपुर है, जहां पर द्वापर युग के समय बाणासुर का किला बहुत ही ऐतिहासिक और विशाल किला था। बताया जाता है कि 70 बीघे के क्षेत्रफल में बने इस किलेे में महाबली बाणासुर का परिवार रहा करता था। उसकी बेटी ऊषा का विवाह प्रद्युम्न के बेटे अनुरुद्ध के साथ हुआ। उसी दौरान नारायणपुर में ही भगवान श्री कृष्ण व बाणासुर के बीच युद्ध हुआ। भगवान श्रीकृष्ण ने बाणासुर का वध कर दिया। ज्ञात हो कि बाणासुर भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त था।