Hathras Gang Rape में जो अमानवीयता अपराधियों के अलावा सिस्टम ने दिखाई है, उसकी चर्चा पूरी दुनिया में है। क्योंकि हम एक समाज, एक देश के रूप में बलात्कारी मानसिकता का सामान्यीकरण करते—करते संवेदनहीन हो चुके हैं। कैसे? जानने के लिए देखिए 'पत्रिका' के खास शो 'आधी दुनिया, पूरी बात विद तसनीम खान' का 18th Episode- हाथरस बलात्कार: कितना जातिवाद, कितनी राजनीति?